पंजाब पुलिस ने 15 अक्टूबर तक अपने सभी कर्मियों की रद्द की छुट्टियां, जाने वजह

You are currently viewing पंजाब पुलिस ने 15 अक्टूबर तक अपने सभी कर्मियों की रद्द की छुट्टियां, जाने वजह
Election Commission appointed SSP in 5 districts of Punjab, know who was appointed in Jalandhar

पंजाब : खबर है कि पंजाब में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 15 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं। वहीँ केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियम तोड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दे राज्य में इस समय 13937 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें चुनाव हो रहे हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में 96 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना सरकार के लिए भी चुनौती है। हालांकि, गांवों में माहौल खराब न हो, इसके लिए सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास किए हैं। पार्टी सिंबल पर चुनाव न करवाने संबंधी प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर लागू कर दिया गया है।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu