उफनती नदी के तेज बहाव में बही कार, छत पर चढ़कर बचाई जान

You are currently viewing उफनती नदी के तेज बहाव में बही कार, छत पर चढ़कर बचाई जान

नेशनल न्यूज़ : बता दे गुजरात के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। खबर मिली है कि साबरकांठा जिले में नदी में आई अचानक बाढ़ में कार में सवार पति-पत्नी (दंपती) फंस गए। इसका हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नदी में अचानक पानी का प्रवाह बढने से कार कई घंटों तक पानी में डूबी रही।

स्थानी लोगों ने बताया कि नदी से गुजरते समय जैसे ही पानी का बहाव बढ़ा तो गाड़ी में खिंचाव आ गया। कार में सवार दंपती पानी से बचने के लिए कार की छत पर चढ़ गए। स्थानीय लोगों ने कार में सवार दंपती को बचाने का प्रयास किया।

नदी में पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काफी दिक्कते आई हैं। स्थानीय लोगों ने ईडर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। नदी में पानी का प्रवाह कम होते ही दोनों को बहार निकाला गया।

महिला और पुरुष को कार के ऊपर से सही सलामत निकाला गया। मौके पर दो फायर टीम, SDM मामलतदार, पुलिस और लोकल लोगों ने कार में सवार दंपती को नदी में आए तेज बहाव से बचाया है।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu