पत्नी से तलाक के 4 साल बाद बादशाह ने तोड़ी चुप्पी , कहा- रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की……

You are currently viewing पत्नी से तलाक के 4 साल बाद बादशाह ने तोड़ी चुप्पी , कहा- रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की……

बॉलीवुड न्यूज़ : बॉलीवुड के फेमस सिंगर और रैपर बादशाह अक्सर अपने गानों से धमाल मचाते नज़र आते हैं। हालांकि वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। वहीँ उन्होंने तलाक के चार साल बाद अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बात की है। साथ ये भी खुलासा किया है कि वह क्यों अपनी वाइफ जैस्मिन से अलग हुए।

दरअसल, हाल ही में बादशाह पॉडकास्ट, प्रखर के प्रवचन पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ”मैं और मेरी एक्स वाइफ जैस्मीन ने अपने रिश्ते के लिए सब कुछ दिया और इसे बचाने की काफी कोशिश भी की।” लेकिन उसे नहीं बचा सके। हम अलग हो गए क्योंकि यह हमारे बच्ची के लिए यह हेल्दी नहीं था। मैं अपनी बेटी से मिलता रहता हूं, लेकिन अक्सर नहीं क्योंकि वह लंदन में रहती है।

बादशाह बातचीत में आगे बताया कि ”वह अपनी बेटी के साथ बहुत फ्रेंडली रहते हैं और उनकी बेटी को लगता है कि उनके पिता काफी कूल हैं। एक बार वह मेरे कॉन्सर्ट में थी, तब उसने कहा था कि मेरे डैडी कूल हैं। वह बहुत अच्छे हैं। लेकिन वह मेरी फैन नहीं है और वह ब्लैकपिंक सुनती हैं।

बादशाह ने साल 2017 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद ही 2020 में उनका तलाक हो गया था। दोनों की एक बेटी भी है, जो अपनी मां के साथ लंदन में रहती हैं।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu