जालंधर : खबर है कि थाना 8 के क्षेत्र में पड़ते गुज्जा पीर रोड पर एक VENUE कार PB08-EN-9319 लावारिस हालत में खड़ी मिली है। मार्किट के दुकानदारों ने बताया यह कार सुबह से ही यहां खड़ी देखी है , जिक्रयोग है कि यह कार रोड पर ही खाली प्लाट की चारदीवारी तोड़कर अंदर गुस्सी हुई है और इसके दरवाजे भी खुले हुए है।
आज शाम तक जब इसे लेने कोई नहीं आया तो दुकानदारों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिस की टीम व थाना 8 की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें