लाडोवाल टोल प्लाजा फिर होगा मुफ्त ! किसानों ने फिर दी चेतावनी

You are currently viewing लाडोवाल टोल प्लाजा फिर होगा मुफ्त ! किसानों ने फिर दी चेतावनी
Traveling has become expensive, Ladowal Toll rates of Punjab have increased, now you will have to pay this much tax.

लुधियाना : पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों और टोल प्लाजा कंपनी के बीच एक बार फिर तनातनी होने की संभावना बढ़ गई है।किसान यूनियन अमृतसर, भारतीय किसान-मजदूर यूनियन, बी. के. यू. दोआबा द्वारा टोल प्लाजा लाडोवाल पर बढ़ाई गई दरों को लेकर गुरुद्वारा बाबा के नूरपुर बेट में एक विशाल बैठक हुई।

इस दौरान सहयोगी जत्थेबंदियां भी पहुंची और लंबी बातचीत के बाद शिरोमणि अकाली दल फतेह और किसान यूनियन अमृतसर के अध्यक्ष जसकरन सिंह काहन सिंह वाला, भारतीय किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह गिल, बी. के. यू दोआबा अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने कहा कि यदि प्रशासन या एन. एच.ए.के.आई. ने किसानों और लोगों को तंग परेशान करना बंद ना किया तो 18 अगस्त को यह टोल प्लाजा दोबारा मुफ्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 16 जून को टोल प्लाजा लाडोवाल पर हुए धरने के बाद उनकी प्रशासन के साथ बैठकें हुई थीं। इसके बाद टोल प्लाजा अधिकारियों ने हाईकोर्ट से आदेश लेकर जबरन टोल प्लाजा खोल दिया. इस अवसर पर किसान यूनियन अमृतसर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. जसवन्त सिंह चीमा व लखवीर सिंह सोती आदि मौजूद रहे।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu