ट्रेंडिंग न्यूज़ : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमे मेकओवर का मैजिकल हुनर दिखाई दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक स्टाइलिस्ट ने करीब 65 साल के बुजुर्ग का ट्रांसफॉर्मेशन कर उसे 35 का बना दिया. यकीन मानिए, मेकओवर का ये वीडियो आपके होश उड़ा देगा.
https://www.instagram.com/reel/C-KdqxXvzqG/?igsh=dGlnNGphMDQ0MTUz
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेकअप आर्टिस्ट एक बुजुर्ग को स्लम एरिया से निकाल कर अपने सैलून में लेकर आता है। जिसके बाद वह बुजुर्ग का मेकओवर करने लगता है। मेकओवर की शुरुआत एक खास तरह की क्रीम लगाने से होती है, फिर थोड़ी देर बाद वह मेकअप आर्टिस्ट ब्रशिंग और हेयरकट करता है। फिर बुजुर्ग व्यक्ति का जो लुक उभरकर आता है, उसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा और आप ये मान ही नहीं सकते कि ये वहीं बुजुर्ग है। जिसे मेकअप आर्टिस्ट ने स्लम एरिया से लेकर आया था। मेकअप आर्टिस्ट ने जिस तरह से मेकओवर किया है, उससे 65 साल का बुजुर्ग व्यक्ति एक 25 साल का यंग प्रोफेशनल मॉडल नजर आ रहा है। मेकओवर के बाद बुजुर्ग का कॉन्फिडेंस देख उसे पहचानना और भी मुश्किल हो गया है।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sky_yoga_pune नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 18 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर तमाम लोगों ने काफी दिलचस्प कमेंट भी किए हैं।