जालंधर में स्कूली वाहनों की चैकिंग, 12 गाड़ियों के किए गए चालान

You are currently viewing जालंधर में स्कूली वाहनों की चैकिंग, 12 गाड़ियों के किए गए चालान

आरटीओ ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जालंधर : जालंधर में आज ट्रांसपोर्ट अफसर अमनप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली गाड़ियों की चैकिंग की गई। इस चैकिंग के दौरान दर्जन भर से ज्यादा प्राइवेट स्कूली गाड़ियों के चालान किए गए।

आरटीओ अमनप्रीत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान 12 स्कूल वाहन ऐसे थे जो सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की शर्तों को पूरा नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ स्कूल बसों के ड्राइवरों ने वर्दी नहीं पहनी थी, कुछ वाहनों में अटैंडैट नहीं थे और कुछ वाहन अनफिट थे। वहीं कुछ स्कूली वाहनों के आवश्यक दस्तावेज पूरे न होने पर उनका चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें कार्यालय के ई-मेल के माध्यम से उक्त निजी स्कूल के वाहनों के बारे में शिकायत मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एआरटीओ विशाल गोयल को ड्यूटी पर लगाया गया

आरटीओ ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्कूली वाहनों की चेकिंग जारी रहेगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्कूली वाहन सड़क सुरक्षा नियमों और सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की शर्तों को पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि यदि उनके बच्चे की स्कूल वैन/बस में किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर आती है तो उसे स्कूल प्रबंधन के ध्यान में लाएं ताकि सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी को शत-प्रतिशत लागू किया जा सके।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu