जालंधर : समाज में कई ऐसी शख्सीयतें है जिनका मृदु स्वभाव उनकी पहचान बन जाता है और इन शख्सीयतों के नश्वर संसार से चले जाने के बाद भी इनकी अमिट यादें लोगों के दिलों में बसी रहती है। ऐसी ही शख्सीयत थे श्री कमल शर्मा जी। 31 जुलाई 2024 को उनका निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में सामाजिक राजनितिक समेत कई सदस्यों ने उन्हें श्रदांजलि अर्पित की। उस वक़्त हर आंख नम थी और हर शख्स उन्हें याद कर रहा था। बता दे अब उनकी रस्म किरया 10 -8 -2024 को श्री देवी तालाब मंदिर में राम हाल में होगी।
इस दुख की घडी में इंडिया लिविंग न्यूज़ परिवार शर्मा परिवार के साथ खड़ा है. इंडिया लिविंग न्यूज़ के संपादक अनुराग कोंडल ने कहा है कि दुख की घडी में इंडिया लिविंग न्यूज़ परिवार शर्मा परिवार के साथ खड़ा है.उन्होंने कहा है कि परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि श्री कमल शर्मा जी को अपने श्री चरणों में स्थान दे।