बड़ा रेल हादसा : हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतरी, 100 लोग घायल… दो की मौत

You are currently viewing बड़ा रेल हादसा : हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतरी, 100 लोग घायल… दो की मौत

जमशेदपुर : खबर है कि झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार सुबह चार बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया । मिली जानकारी के अनुसार, राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गई। आपको बता दे कि हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 100 यात्री घायल हुए हैं।

रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है। कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक एक तेज आवाज और झटके के साथ कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए। ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu