जालंधर : खबर है कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार देर रात संत नगर के पास रूटीन नाकाबंदी के दौरान 3100 अमेरिकी डॉलर सहित लगभग 3 करोड़ रुपये के साथ होशियारपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट पुलिस देर रात तक उससे जांच और पूछताछ में जुटी रही। गिरफ्तार आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ गांधी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति पैसे का कोई सबूत नहीं दिखा पाया था, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हवाला से जोड़कर जांच शुरू कर दी है। क्योंकि बरामद की गई सारी नकदी विदेशी मुद्रा में थी। पुलिस ने उसके पास से एक क्रेटा कार भी बरामद की है। देर रात तक आरोपी पुलिस को कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिखा पाया, अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक संत नगर के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक काले रंग की क्रेटा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 2,93,05,800 रुपये, 3100 विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) बरामद किए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एफआईआर 178 दिनांक 21-07-2024 के तहत 21,22,27-ए एनडीपीएस एक्ट, 61/1/14 एक्साइज एक्ट, 25/27(1)/54/59 आर्म्स एक्ट, पी.एस. न्यू बारादरी जालंधर के तहत मामला दर्ज किया है।स्वपन शर्मा ने कहा कि पुलिस हवाला धन कहां से आया है अभी जानकारी नहीं मिली है। उक्त मामले में विवरण जल्द ही सांझा किया जाएगा।