बॉलीवुड न्यूज़ : प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। 600 करोड़ रुपये के महाबजट में बनी यह फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस फिल्म ने महज 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। जबकि देश में भी 500 करोड़ रुपये से अधिक का नेट कलेक्शन कर चुकी है। महाभारत महाकाव्य पर आधारित इस साइंटिफिक फिक्शन फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में देश में शानदार 95.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दूसरी ओर, लक्ष्य और राघव जुयाल स्टारर ‘किल’ ने भी पहले वीकेंड में बढ़िया बिजनस किया है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में कैमियो किया है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में कैमियो किया है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।