पंजाबी लोक गायक गुरमीत बावा के परिवार की मदद के लिए अक्षय कुमार ने हाथ बढ़ाया , बिना बताए अकाउंट में ट्रांसफर किए 25 लाख

You are currently viewing पंजाबी लोक गायक गुरमीत बावा के परिवार की मदद के लिए अक्षय कुमार ने हाथ बढ़ाया , बिना बताए अकाउंट में ट्रांसफर किए 25 लाख

जालंधर : खबर है कि अक्षय कुमार ने पंजाबी लोक गायक पद्म भूषण दिवंगत गुरमीत बावा के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जानकारी अनुसार अक्षय कुमार ने गुरमीत बावा की बेटी ग्लोरी के खाते में गुपचुप तरीके से 25 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं। ग्लोरी बावा तक यह मदद उनके परिवार की हालत का वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची।

जानकारी हो कि प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता दिवंगत गुरमीत बावा की बेटी ग्लोरी बावा ने बीते दिन आर्थिक संकट से जूझने की बात कही थी। साथ ही सोशल मीडिया पर सरकार से मदद मांगती नजर आई थीं। ऐसे में अक्षय कुमार सामने आए और एक भाई के तौर पर उनकी मदद की।

अक्षय कुमार ने मदद के लिए उन्हें 25 लाख रुपए भेजे हैं। ग्लोरी बावा ने बताया कि बैंक मैनेजर का फोन आया था, जिसके बाद उन्हें यह जानकारी मिली। बैंक मैनेजर ने बताया कि अक्षय कुमार भाटिया नाम के किसी व्यक्ति ने उनके बैंक खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं। उन्हें इस बात पर भी आश्चर्य है कि वह आज तक अक्षय कुमार से कभी नहीं मिली हैं और न ही उनसे कभी बात की है।

मुसीबत की घड़ी में अक्षय कुमार की ओर से बढ़ाए गए मदद के हाथ से ग्लोरी बावा बेहद खुश हैं। उन्होंने अभिनेता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरे पास यह समझाने के लिए शब्द नहीं हैं कि इसका मेरे लिए क्या मतलब है।

ग्लोरी की मदद पर अक्षय कुमार ने साझा किया, ‘मुझे इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली। बहुत दुख हुआ कि गुरमीत बावा जी, जो पंजाब की शान थीं उनके परिवार को आज इतनी आर्थिक दिक्कतें हैं। मैंने उनकी बेटी ग्लोरी बावा को अपनी बहन समझ के एक प्यार का इशारा भेजा है। ये कोई मदद नहीं है, एक पंजाबी और एक कलाकार होने के नाते मेरा फर्ज है।’

कौन हैं ग्लोरी बावा?
ग्लोरी बावा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया था कि वह और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे उन्हें अपनी बहन सिमरन और अपनी बेटी के साथ अपनी मृत बहन लाची बावा के बच्चों की भी देखभाल करनी हैं। गुरमीत बावा की बात करें तो वह अपनी लंबी ‘हेक’ (एक सांस में गाना) के लिए जानी जाती थीं, जिसे वह रिकॉर्ड 45 सेकंड तक रोक सकती थीं। वह दूरदर्शन पर गाने वाली पहली पंजाबी महिला गायिका थीं।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu