वर्ल्ड न्यूज़ : जॉनी डेप की हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में नजर आए एक्टर और सर्फिंग इंस्ट्रक्टर तामायो पेरी की मौत हो गई है। वो 49 साल के थे। हवाई में गोट आइलैंड के पास सर्फिंग करते वक्त एक्टर पर शार्क ने हमला कर दिया। वहां मौजूद एक शख्स ने जब खून से लथपथ तामायो को देखा तो उसने तुरंत इमरजेंसी सर्विस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अफसरों ने तामायो को जेट स्की पर समुद्र किनारे पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके निधन की खबर से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।
49 वर्षीय तामायो एक एक्टर होने के साथ-साथ हवाई में लाइफगार्ड और सर्फिंग इंस्ट्रक्टर भी थे। होनोलुलु इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने तामायो की दर्दनाक मौत की खबर की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक तामायो के शरीर पर शार्क के काटने के कई निशान थे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें