PM नरेंद्र मोदी कल जालंधर के पी.ए.पी. में रैली को करेंगे संबोधित, पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान किया जारी

You are currently viewing PM नरेंद्र मोदी कल जालंधर के पी.ए.पी. में रैली को करेंगे संबोधित, पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान किया जारी

जालंधर : आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी कल जालंधर के पी.ए.पी. में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू की गई है, साथ ही पूरे शहर को नो फ्लाई जोन घोषित भी किया गया है। उक्त आदेश ए.डी.सी. जालंधर डॉक्टर अमित महाजन द्वारा गुरुवार दोपहर को जारी किए है, जिसमें सिविल रिमोट, पायरल एयरक्राफ्ट सिस्टम, ड्रोन, हेलीकॉप्टटर, VIP हेलीकॉप्टर और विमान आदि की उड़ान पर रोक लगा दी गई है, जो 24 मई दोपहर करीब 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लागू रहेंगे। इसके अलावा जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अमृतसर से लुधियाना, लुधियाना से अमृतसर और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश व पठानकोट जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया गया है।

रूट प्लान
अमृतसर से लुधियाना
डायवर्जन रूट: सुभानपुर → कपूरथला → काला संगियान → नूर महल → फिल्लौर
लुधियाना से अमृतसर
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा → बेगोवाल → नडाला → सुभानपुर

लुधियाना से हिमाचल प्रदेश/पठानकोट
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu