जालंधर : भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटा कर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आईपीएस कुलदीप चाहल को उनके मौजूदा पदों से ट्रांसफर करके गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में, ईसीआई ने निर्देश दिया है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाए। इसके अतिरिक्त, आयोग ने मुख्य सचिव से जालंधर और लुधियाना में भरे जाने वाले दोनों पदों के लिए तीन-तीन योग्य अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें