लुधियाना : पंजाब में पड़ रही कहर की गर्मी के चलते पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। गर्मी के चलते कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया। लेकिन इसके बावजूद लुधियाना में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कई स्कूल खुले हुए थे और बच्चे भीषण व चिलचिलाती गर्मी में स्कूल पहुंचे हुए थे। इसको लेकर परिवार वालों द्वारा इसका विरोध भी किया गया।
जिक्रयोग है मौसम विभाग ने पंजाब में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी। बच्चों का ख्याल रखते हुए सी.एम. मान स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान 20 मई से ही जारी कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में कई स्कूल इसके बावजूद खुल थे जिसको लेकर परिवार वालों द्वारा इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को दी गई। शिकायत मिलते ही डीसी. साक्षी साहनी ने इसका संज्ञान लेते हुए सख्त आदेश जारी कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि जांच दौरान लुधियाना के 10 स्कूलों के नाम सामने आए हैं जोकि आदेशों के बावजूद खुले हुए थे। इनमें टेंडर इंटरनेशनल स्कूल, जोसफ सेक्रेड हार्ट स्कूल, साउथ सिटी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल बासीसियां, गुरु हरकृष्ण आदर्श स्कूल ढांडरा, सराभा नगर पिंकी प्ले वे स्कूल, हरिकृष्ण स्कूल लुधियाना, ई-कैनेडियन स्कूल लुधियाना, श्री राम यूनिवर्सल स्कूल सराभा नगर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल मुल्लांपुर, सेंट्रल मॉडल स्कूल, लुधियान शामिल है। डी.सी. ने इन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग को पत्र भेज सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।