जालंधर /5 मई 2024 : आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाने जा रहे है कि इसे पढ़ कर आपका भी मन खुश हो जाएगा। दरअसल आज Mother’s Day है तो मुनकिन है कि हम सभी अपनी मां से प्यार करते है , तो इस ख़ास दिन पर पंजाब में जालंधर के अमन नगर पर स्तिथ RBD SUPER MARKET मॉल के OWNER ने एक ऐसी SPECIAL OFFER लगा दी कि जब इस कस्टमर के कमेंट आये तो इसे पढ़ आपका भी मन खुश हो जाएगा। तो बताते है इस स्पेशल ऑफर के बारे में।
उन्होंने इस ऑफर में लिखा Mother’s Day पर सास और बहु के साथ आने पर 500 की खरीदारी पर लाहोरी जीरा शीतल पेय मुफ्त पाए। जब कस्टमर का पहला कमेंट आया तो उसमे एक बहु ने लिखा भैया आपने ऐसी ऑफर लगा कर खुशी से मन रुला दिया सास बिलकुल माँ होती है। फिर एक कस्टमर ने लिखा ये ऑफर लगा आपने सास बहु के रिश्ते में मिठास डाल दी है।
इसके अलावा और भी कस्टमर इस पर अपने कमेंट दे रहे है जिसे पढ़ आपका मन भी खुश होगा। इस पोस्ट में हम कुश ख़ास कमेंट आपके साथ शेयर कर रहे है ,आप भी इस पर अपने कमेंट दे ता जो हमें भी पता चले सास बहु के प्यार पर आपकी राय है।
आपको बता दे सास बहू का रिश्ता, एक ऐसा रिश्ता जो किसी भी परिवार को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, हम सब इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि अगर यह रिश्ता मजबूत हो तो परिवार को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है।
Leave a Reply