जालंधर : जेल रोड पर स्तिथ नाथ बगीची अखाड़े में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, पहलवानों ने लगाए जयबजरंगबली के उद्घोष

You are currently viewing जालंधर : जेल रोड पर स्तिथ नाथ बगीची अखाड़े में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, पहलवानों ने लगाए जयबजरंगबली के उद्घोष
Jalandhar: Shri Hanuman Janmotsav was celebrated at Nath Bagichi Akhara situated on Jail Road, wrestlers raised slogans of Jaibajrangbali.

जालंधर: खबर है कि जालंधर में जेल रोड पर स्थित नाथ बगीची अखाड़ा में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान झंडे की रस्म पवन कुमार के घर से शुरू की गई और ढोल की थाप पर झंडा अखाड़े में श्रीरामभक्त हनुमान जी के मंदिर पर लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय बजरंग बली के उद्घोषों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। पंडित जी ने पूजा अर्चना करवाई और बजरंग बली के चरणों में प्रार्थना की कि सबको स्वस्थ रखें। इसके पश्चात लंगर लगाया गया। रात को बालाजी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पवन कुमार, मंगल पहलवान, सुशील कुमार , पहलवान हैप्पी, कर्म सिंह, सुभाष, कुमार, गौरव, अमित कुमार, साहिल, अमन , आकाश, मदन लाल आदि ने बाला जी का आशीर्वाद लिया।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu