पंजाब : खबर मिली है कि चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची की तबियत बिगड़ गयी और उसे खून की उल्टियां होने लगीं. बच्ची लुधियाना की रहने वाली है. उसके लिए चॉकलेट पटियाला शहर से खरीदी गई थी। वहीं इसका पता चलते ही सेहत विभाग की टीम हरकत में आ गयी । शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उस दुकान पर जा पहुंची जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी। दुकान में रखीं चॉकलेट का सैंपल लिया गया. फिलहाल सैंपल की जांच की जा रही है। वहीं, आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दुकान को सील कर दिया जाए। मिली जानकारी अनुसार लुधियाना की रहने वाली मासूम अपने माता-पिता के साथ एक रिश्तेदार के घर पटियाला गई थी। रिश्तेदार विक्की ने एक लोकल किराना स्टोर से बच्ची के लिए चॉकलेट का एक डिब्बा खरीदा था। घर लौटने के बाद बच्ची ने चॉकलेट खा ली और उसकी तबियत बिगड़ गयी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें