मुंबई : खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति पर अस्थायी कुर्की के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ईडी ने बिटकॉइन फर्जीवाड़ा केस में उनके खिलाफ एक्शन लिया है। बता दे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें जुहू का फ्लैट और पुणे में का बंगला भी शामिल है।
इससे पहले राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए थे, जिसमें उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि बाद में राज कुंद्रा को जमानत मिल गई थी। ED ने ट्वीट किया कि रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की करीब 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है। PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत, राज कुंद्रा की इस संपत्ति को कुर्क किया गया है।