नेशनल न्यूज़ : खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह 3 राउंड ओपन फायरिंग हुई है. भारी सिक्योरिटी के बावजूद सुबह 4.50 बजे एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स आए और फायरिंग करने लगे. दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए. साथ ही पुलिस ने इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
वहीँ अब सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों की फोटोज सामने आ गई हैं। जी हां, ‘टाइगर’ के घर पर हमला करने वाले दोनों हमलावरों में से एक ने काली और सफेद टी-शर्ट पहनी है, तो दूसरे ने लाल टी-शर्ट वियर किया है। अब पुलिस ने इन फोटोज के आधार पर जांच को और भी तेज कर दिया है और पुलिस की टीम सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं।