पटियाला : आपको बता दें कि पटियाला में 10 साल की मानवी की जन्मदिन वाले दिन केक खाने से मौत हो गई थी। बच्ची के परिवार ने ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले एप से यह केक ऑर्डर किया था। मानवी की मां काजल ने बताया था कि मानवी का 24 मार्च को जन्मदिन था और इस संबंधी में केक का आर्डर उक्त दुकान से किया गया और शाम को 7 बजे केक काटा गया और केक खाने के बाद सभी परिवार वालों की तबीयत खराब हो गई। वहीं मानवी को भी उल्टियां लग गई और वह रात को उल्टी करके सो गई। सुबह 4 बजे उसकी बेटी का शरीर ठंडा पड़ चुका था और उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। अब खबर मिली है कि केक खाने से बच्ची की मौत हो जाने के बाद इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों की पहचान रणजीत, पवन मिश्रा और विजय के रूप में हुई है। बेकरी मालिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Punjab : केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें