एंटरटेनमेंट : Bigg Boss 17 को अपना विनर मिल गया है। अभिषेक कुमार को हरा कर मुनव्वर फारूकी ने इस शो के खिताब को अपने नाम कर लिया है। मुनव्वर को ईनाम में चमचमाती ट्रॉफी, 50 लाख रुपये और Hyundai Creta कार दी गई है। एक रोमांचक मुकाबले के बाद मुनव्वर फारूकी को शो का विजेता घोषित किया गया। अभिषेक कुमार शो के रनर अप रहे, जबकि मनारा चोपड़ा दूसरी रनर अप रही। सीजन 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले में आखिरी वक्त के ट्विस्ट ने सबको चौंका दिया, जिसमें अभिषेक कुमार टॉप 3 में पहुंचे, जबकि अंकिता लोखंडे बाहर हो गईं। उन्हें जीत के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा था।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें