जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर है कि कमिश्नरेट पुलिस ने भारी मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार दोनों गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। ये हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी शामिल थे। इस ऑपरेशन का नेतृत्व सीपी स्वपन शर्मा ने किया।
आपको बता दें कि सीआईए स्टाफ को इनपुट मिले थे कि रविवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो गैंगस्टर गाड़ी में सवार होकर जालंधर में घूम रहे हैं और वडाला चौक से होते हुए वह नाखा वाले बाग इलाके में जा रहे है। ऐसे में सीआईए स्टाफ ने यहां ट्रैप लगा लिया। जैसे ही पुलिस ने गैंगस्टरों की गाड़ी रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सीआईए स्टाफ पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
जवाबी कारवाई में सीआईए स्टाफ ने भी फायरिंग की। दोनो गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए है जिन्हे काबू करके इलाज के अस्पताल ले जाया गया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें