जालंधर : जालंधर में बेखौफ लुटेरे आए दिन लूट, चोरी की वारदातें करने में लगे हैं।ऐसा ही एक मामला आदमपुर से सामने आया है , जहां अज्ञात युवकों ने पेट्रोल पंप पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक आदमपुर नजदीक गांव उदेसिया स्थित पेट्रोल पंप पर आढ़तिए से अज्ञातक युवक कार छीन फरार हो गए । जानकारी के अनुसार आढ़ती पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाने के लिए पहुंचा था तो तभी अज्ञात युवकों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। और कार को घेर लिया। कार सवार आढ़तियों को घायल कर युवक कार छीन कर फरार हो गए। उक्त सारा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस सी.सी.टी.वी. को कब्जे में लेकर गहराई से कार्रवाई में जुट गई है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें