VIDEO VIRAL : रिहायशी इलाके में सड़क पर दौड़ता नजर आया गैंडा , लोगों की डर के मारे हालत हुई खराब

You are currently viewing VIDEO VIRAL : रिहायशी इलाके में सड़क पर दौड़ता नजर आया गैंडा , लोगों की डर के मारे हालत हुई खराब
VIDEO VIRAL: Rhino seen running on the road in a residential area, people's condition worsened due to fear

VIRAL VIDEO : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गैंडा रिहायशी इलाके में सड़क पर बदहवास होकर तेज रफ्तार में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर सड़क पर से गुजर रहे लोगों की डर की मारे हालत खराब होती नजर आ रही है. ये Viral Video पुराना है, लेकिन एक बार फिर वायरल होते ही, लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है.

हैरान कर देने वाले इस पुराने वीडियो में एक गैंडा (Rhino) रिहायशी इलाके में सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ लगाता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, गैंडे को इस तरह सड़क पर दौड़ता देखकर लोग दंग हैं और उससे बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग गैंडा का वीडियो भी बना रहे हैं. वही वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस होश उड़ा देने वाले वीडियो को @cctv_idiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों की डर के मारे धड़कनें तेज हो रही हैं.

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu