जालंधर : जालंधर में लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लुटेरे पुलिस से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। खबर मिली है कि उधम सिंह नगर के नजदीक ओहरी अस्पताल के पास लुटेरों ने ई-रिक्शा में सवार लोगों को निशाना बनाया है । खबर मिली है कि मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने रिवाल्वर दिखा कर ई-रिक्शा में बैठे 6 लोगों को लूट लिया और उनसे 50 हजार रुपए और 5 फोन लेकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ऐसी घटनाओं के बाद लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है और उनका घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें