जालंधर : खबर है कि जालंधर के पॉश इलाके जालंधर हाइट्स के एम ब्लॉक में एक कारोबारी की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान रितेश कोहली के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस जांच कर रही है कि कोहली ने खुदकुशी की है या फिर वह अचानक गिर गया है। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि रितेश कोहली व उसका परिवार पहले शिवा जी पार्क के पास स्थित घर में रहता था। करीब 15 से 20 दिथाना सदर के एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुरुचि के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि रितेश पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था।
थाना सदर के एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुरुचि के बयान दर्ज किए गए हैं। सुरुचि ने अपने बयान में बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे उसके पांचवी मंजिल से नीचे गिर गए।
एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक रितेश प्रॉपर्टी डीलर और टेंट हाउस का काम करता था। घटना के वक्त रितेश की पत्नी सुरुचि घर पर ही थी। पुलिस जांच में पता चला है कि रितेश पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी तक किसी प्रकार की कोई स्पष्टता नहीं हुई है। पुलिस को क्राइम सीन से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। अगर, किसी भी पक्ष द्वारा केस में आपत्ति जताई जाती है तो पुलिस केस दर्ज करेगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply