जालंधर 25 नवंबर : खबर है कि उजाला केसरी समाचार पत्र की और से जालंधर के अमरीक नगर में चिट्टे की सप्लाई को लेकर एक स्टोरी रूपी खबर बुधवार 22 नवंबर 2023 को प्रकाशित की गयी थी। इस खबर में अमरीक नगर की गलियों से पीली मिट्टी ग्रांउड उपकार नगर मट्टशाह मुस्लिम कालोनी संतोषी नगर व अजीत नगर की गलियों से 40 क्वार्टर के आस पास धड़ल्ले से बिक रहे चिट्टे की सप्लाई का उल्लेख किया गया था ताकि सिसक सिसक कर मरने को मजबूर हुई जवानी को बचाया जा सके और आस पास में बढ़ रही कत्लेआम, छीना झपटी, लूटपाट व डकैतियों की वारदातों पर लगाम लग सके।
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद देर रात 22/11/2023 को नीरज जिंदल व उनके परिवार पर घर सोते हुए 1 बज कर 10 मिंट पर यानि कि 23 नवंबर की सुबह 1बज कर 10 मिंट पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से संबंधित राष्ट्रीय समाचार पत्र उजाला केसरी के मुख्य संपादक नीरज जिंदल के घर ईंट पत्थरों से हमला किया गया जिस में ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी जब देखा गया तो कोई दिखाई नही दिया ऐसा लगा जैसे किसी ने कोई बंब चलाया हो लेकिन जब 23/11/2023 को सुबह बच्चों के स्कूल जाने के समय मुख्य दरवाजे को खोल कर बाहर निकले तो परिवार के सदस्य बाहर के दृश्य को देखकर कर चकित रह गए ईंट पत्थरों से रात के अंधेरे में सोए हुए घर पर हमला कर खिड़कियों के शीशे तोड़ कर हमलावर फरार हो चुके थे लेकिन जब आस पास के सी.सी.टी.वी फुटेज चैक किए गए तो तीन हमलावरों की और से ईंट पत्थरों से हमला करने की वीडियो सामने आई है जिस से साफ हो रहा है कि मीडिया की आवाज को दबाने व दहशत पैदा करने की नियत से हमला किया गया था जिसकी वीडियो संबंधित थाने रामामंडी को दे दी गयी थी।
हमला करने वाले आरोपी हमला करने के तुरंत बाद पीली मिट्टी ग्रांउड से होते हुए फिर उजाला केसरी समाचार पत्र के कार्यालय के बाहर पहंचे वहां पर इन तीनों आरोपियों की और से वहां पर उजाला केसरी समाचार पत्र की और से लगाया गया देवी देवताओं व गुरूओ के त्योहारों से संबंधित बधाई संदेश के धार्मिक बोर्ड को फाड़ कर बेअदबी की गयी ताकि दहशत का माहौल पैदा किया जाए जिसकी सी.सी.टी.वी.फुटेज में तीन युवक शरेआम देवी देवताओं व गुरूओ के धार्मिक त्यौहारों से संबंधित बधाई संदेश बोर्ड को फ़ाड़ कर बेअदबी कर रहे है।
इस बाबत जानकारी देते हुए नीरज जिंदल ने बताया कि ऐसे घर पर हमला करने से परिवार के सदस्यों में डर का माहौल बना हुआ है बच्चे पूरी तरह सहमे हुए हैं और अब करीबी सूत्रों ने बताया गैंग के सदस्य यह योजना बना रहे है कि नीरज जिंदल के घर व दफ्तर जा बाईक में किसी तरह नशीले इंजेक्शन रख कर आप को फंसाया जाए ताकि आप के समाचार पत्र और आप की आवाज को बदनाम कर दबाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पत्रकार की आवाज को दबाने के लिए तथा डर व दहशत का माहौल पैदा करने के लिए इस प्रकार का हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता अर्थात मीडिया की हत्या है उन्होंने कहा ऐसी घटना की सी.बी.आई जांच होना अनिवार्य है ताकि पत्ता लग सके कौन से नामी नशा तस्कर,गैंगस्टर,बैंक डकैतियों व शराब तस्करी में शामिल ऐसे लोगों को शहर देकर हमले करा कर शहर का माहौल खराब कर रहे है तथा पत्रकारिता की आवाज को दबाना चाहते है।
उन्होंने कहा मेरी और से जो खबर प्रकाशित की गयी थी उसमें अमरीक नगर की गलियों में सप्लाई हो रहे चिट्टे की सप्लाई का उल्लेख किया गया ना कि किसी व्यक्ति विशेष को टारगेट किया गया था। उन्होंने कहा रात को सोते हुए ऐसा हमला करने से साफ हो रहा है कि यह हमला क्यों गया है और ऐसे लोगों का क्या मकसद था।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें