जालंधर : जालंधर में किसानों द्वारा लगाए गए धरने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। सरकार के आश्वासन के बाद जालंधर में रेलवे की पटरी पर बैठे किसान हट गए हैं। हालांकि दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर चौथे दिन भी धरना जारी है। ट्रैक खुलने से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। वहीँ किसानों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज रात तक जालंधर नेशनल हाईवे पर लगा धरना भी खत्म कर दिया जाएगा।
आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मीटिंग के बाद दोआबा किसान कमेटी के प्रधान जंगबीर सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने हमारी सारी मांगे मान ली है। साथ ही गन्ने के रेट बढ़ाने का आश्वासन दिया है, जिसके तहत रात तक नेशनल हाईवे से धरना उठा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि मीटिंग बहुत अच्छे माहौल में हुई। किसानों से बातचीत हो गई है और रेलवे ट्रेक भी खाली कर दिए गए है। इसके अलावा नेशनल हाईवे भी जल्द किसानों द्वारा खाली कर दिए जाएंगे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply