पंजाब : सोशल मीडिया पर फेम्स होने के चक्कर में लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला लुधियाना में एलिवेटिड रोड के करीब बने घंटाघर का सामने आया है। आपको बता दें कि घंटाघर में काफी लाइटिंग की होती है जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियोग्राफी करते नजर आते हैं। इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रेड की। पुलिस को सूचना मिली थी कि घंटाघर के सामने युवक-युवतियां अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बना रहे है।
सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रिज के दोनों तरफ से घेरा डालकर 3 युवकों व एक युवती को काबू किया। युवकों को पुलिस थाने ले गई। युवती अपने पिता के साथ वहां आई थी जिसके चलते उसके पिता ने माफी मांगी और युवती को घर भेज दिया गया। वहीं आपको बता दें कि एलिवेटिड ब्रिज पर वाहन बहुत तेजी से गुजरते हैं जिससे वहां हर समय बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गौरतलब है कि लोग रील बनाकर वीडियो पर लाइक पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं।