BIG News: जालंधर में ज्वेलर्स की दुकान पर बड़ी लूट, सोने की 5 चेन व 50 हज़ार लूटकर लुटेरे फरार

You are currently viewing BIG News: जालंधर में ज्वेलर्स की दुकान पर बड़ी लूट, सोने की 5 चेन व 50 हज़ार लूटकर लुटेरे फरार
BIG News: Big robbery at jewelers shop in Jalandhar, robbers abscond after looting 5 gold chains and Rs. 50 thousand

जालंधर : जालंधर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात की खबर है। मिली जानकारी अनुसार श्री राम चौक के नजदीक मशहूर रवि ज्वेलर्स में घुस कर तीन लुटेरे 5 सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई लूट की घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता नज़र आ रहा है। मिली जानकारी अनुसार तीन लुटेरे रवि ज्वेलर्स में सोने की चेन खरीदने के लिए आए थे। 5 सोने की चेन लेकर आरोपियों ने ज्वेलर को 50 हजार रुपए दिए और बाकी पैसे ऑनलाइन डालने का झांसा दिया। ऐसे में एक लुटेरे ने गन निकाल ली और ज्वेलर को दिए 50 हजार रुपए भी ले लिए व 5 सोने की चेन लूट कर मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना 4, सीआईए स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों के इलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लुटेरे छोटी उम्र के थे जिन्होंने अपना मुंह भी नहीं ठका हुआ था। जांच दौरान ज्वेलर चौहान ने बताया कि दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे कुछ दिनों से खराब थे।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu