पंजाब : दुखद खबर है कि बरनाला की तहसील तपा के गांव घुनस लिंक रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दो मृतक विद्यार्थी दमनप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह गांव घुनस और एक विद्यार्थी तहसील तपा का रहने वाला शिवराज था। बुधवार शाम को दमनप्रीत, धर्मप्रीत तपा मंडी से ट्यूशन पढ़कर अपने मोटरसाइकिल पर वापस अपने गांव घुनस जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को तपा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से जख्मी विद्यार्थी को बठिंडा रेफर किया गया है।