Amazon Layoff News : खबर है कि ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन ने अपने स्टाफ को बड़ा झटका दे दिया है, दरअसल गेमिंग डिवीजन से कंपनी ने तकरीबन 180 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। इससे पहले अमेजन म्यूजिक स्ट्रीमिंग से भी लोगों को निकल चुकी है। अभी तक टोटल निकाले गए लोगों की बात करें तो 27,000 लोग अमेजन से निकाले जा चुके हैं। इसकी जानकारी सोमवार की एक रिपोर्ट में अमेजन की तरफ से दी गई है।
अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट ने एक मेल में लिखा है कि, ‘हमने कुछ महीने पहले रिस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया था। जिससे हम अपना फोकस उन डिपार्टमेंट पर कर सकें जहां से कंपनी को प्रॉफिट और ग्रोथ की अच्छी संभावना हो।’
इन आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी की हालत अभी ठीक नहीं चल रही है। पूरे साल में अमेजन ने 27,000 लोगों को निकाल दिया है। गेमिंग यूनिट में ही ये दूसरी बार छंटनी हुई है। इससे पहले अप्रैल में 100 लोगों को इसी यूनिट से निकाल दिया गया था।