Mata Vaishno Devi Katra Jammu : अगर आप भी माता वैष्णोदेवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ एहम जानकारी सांझा करने जा रहे है। आपको बता दे बच्चों की गर्मी की छुट्टियों में यहां तीर्थयात्रियों का जनसैलाब उमड़ता है। माता के भवन को कोई पैदल चलकर जाता है तो कोई सीढ़ी से चढ़कर जाता है, तो कोई घोड़ा, पालकी या रोपवे का सहारा लेता है। अगर आप भी मां वैष्णो देवी की लंबी चढ़ाई नहीं चढ़ सकते, तो बैटरी कार और हेलीकॉप्टर यहां पहुंचने का सबसे आसान तरीका है। बता दें कि यह सुविधा अर्धकुंवारी से लेकर माता के भवन तक है और फिर माता के भवन से अर्द्धकुवारी तक है। अगर आपको इस सुविधा का लाभ उठाना है, तो (https://batterycar.maavaishnodevi.org/.)लिंक पर जाकर किल्क करना होगा।
ऐसे करें बैटरी कार की बुकिंग
बैटरी कार के लिए ऑनलाइन टिकट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: https://batterycar.maavaishnodevi.org/ के माध्यम से बुक किया जा सकता है । बैटरी कारों के लिए दो मार्ग हैं: अर्धकुवारी से वैष्णो देवी भवन और वैष्णो देवी भवन से अर्धकुवारी। आप दोनों तरफ के टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बैटरी कार की बुकिंग आपको यात्रा की तारीख से ज्यादा से ज्यादा 60 दिन और कम से कम 4 दिन पहले करनी होगी। ऑनलाइन बुकिंग ठीक 60 दिन पहले सुबह 10 बजे तक खुलती है। बैटरी कार से पहुंचने में केवल 20 मिनट लगते हैं। ध्यान रखें कि ऑनलाइन बुक करने वालों को यह सुविधी पहले मिलती है। जब ये सीटें बच जाती है, तो अन्य लोगों को दी जाती हैं। इसलिए यात्रा का सीजन हो, तब खासतौर से आपको एडवांस बुकिंग करा लेनी चाहिए। 5 साल तक के बच्चों के लिए यह सुविधा फ्री है।
बैटरी कार का ऑफलाइन टिकट कैसे बुक करें?
वैष्णो देवी के लिए ऑफ़लाइन बैटरी कार टिकट बुक करने के लिए दो काउंटर हैं जहां आपको टिकट आरक्षित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जाना होगा। माता वैष्णो देवी भवन के रास्ते में, टिकट काउंटर नए मार्ग पर स्थित है जो अर्धकुवारी से ठीक पहले सबसे पुराने मार्ग से अलग होता है जहां टट्टुओं की अनुमति नहीं है। टिकट काउंटर बाईं ओर स्थित है और आप अर्धकुवारी से वैष्णो देवी भवन तक का टिकट खरीद सकते हैं।वैष्णो देवी भवन से अर्धकुवारी तक का वापसी टिकट मनोकामना भवन के बाहर स्थित टिकट काउंटर से बुक किया जा सकता है। बता दे एक व्यक्ति एक समय में अधिकतम 02 टिकट खरीद सकता है।
ऐसे बुक करें हेलिकॉप्टर
कटरा से वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर की यात्रा में एक तरफ का किराया प्रति व्यक्ति 1830 रूपए है। कटरा से सांझी छत और फिर वहीं से वापस आने का किराया 3660 रूपए है। हेलीकॉप्टर को कटरा से सांझी छत पहुंचने में कुल 8 मिनट लगते हैं। इसके लिए आपको (https://www.maavaishnodevi.org/OnlineServices/login.aspx) वेबसाइट पर न्यू डिवोटी साइन इन पर क्लिक कर यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं। सभी लिंक बंद करें और फिर दोबारा वेबसाइट पेज को ओपन करें। अब अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद हेलीकॉप्टर सर्विस पर क्लिक करें। यात्रा की तिथि, रूट, यात्रियों की संख्या व समय सभी चीजों का चयन करें और यात्रियों से जुड़ी सभी जानकारी भरें। आखिरी में Payment gateway पर क्लिक करें और टिकट के लिए पेमेंट करें। अब आपको टिकट की रसीद मिल जाएगी।
हेलीपैड , उधमपुर रोड पर बस स्टैंड कटरा से 2 किमी की दूरी पर बना है। जबकि सांझीछत स्थित हेलीपैड वैष्णो देवी भवन से 2.5 किमी की दूरी पर है। प्रत्येक हेलीकॉप्टर में 5-6 यात्री आराम से बैठ सकते हैं। दो साल से कम उम्र के बच्चे का कोई टिकट नहीं लगेगा। अगर आप ऑफलाइन यानी काउंटर पर जाकर हेलीकॉप्टर के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, तो उसके लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन की पर्ची अनिवार्य है। तत्काल बुकिंग के तहत परिवार के जितने भी लोग इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, उनके पास परिचय प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें