नेशनल न्यूज़ : बड़ी खबर है कि दिग्गज कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए 200 करोड़ रुपये की मांग की है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा ईमेल मिला था। इसमें धमकी देने वाले ने 20 करोड़ रुपयों की मांग की थी। साथ ही रुपये न देने की स्थिति में मुकेश अंबानी को गोली मारने की बात कही थी। मिली जानकारी अनुसार मुंबई पुलिस ने दिग्गज कारोबारी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस स्टेशन में धमकी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।