अमृतसर : बाबा बागेश्वर धाम शनिवार को पंजाब अमृतसर की जान सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब यानी (गोल्डन टेम्पल) पहुंचे। सोशल मीडिया पर सबके चहते बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बाबा बागेश्वर धाम शनिवार को पंजाब के अमृतसर में सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब यानी (गोल्डन टेम्पल) पहुंचे। यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वाहेगुरु के शुकराना की अरदास की। साथ ही उन्होंने गुरबाणी का श्रवण भी किया। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों से भी बात की।
गुरु ग्रंथ साहिब सब पर कृपा बनाएं रखे: बाबा
इस मौके पर बाबा ने बताया कि वो आज यहां आकर बहुत खुश है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो गुरु ग्रंथ साहिब से ये दुआ करते है कि वो अपनी कृपा सब पर बनाए रखे। बाबा बागेश्वर के साथ यहां इंदरजीत निक्कू भी आये।मीडिया से बातचीत में बागेश्वर बाबा ने कहा कि वह पठानकोट में तीन दिवसीय भागवत कथा व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजाब आए हैं। 21 से 23 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम होगा।