जालंधर : जालंधर में देर रात बड़ी वारदात की खबर है। मिली जानकारी अनुसार थाना लांबड़ा के अधीन आते टावर इन्कलेव में एक बेटे ने अपने ही माता-पिता तथा भाई को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है तथा घटना की सूचना मिलते ही फिलहाल पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा मामले की जांच में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार ट्रिपल मर्डर कर बेटा मौके से फरार हो गया है। पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है।