मोहाली : खबर है कि पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल के खिलाफ मोहाली पुलिस ने केस दर्ज कर किया है। ये FIR मारपीट के मामले में दर्ज की गई है। सिप्पी गिल के ऊपर होमलैंड सोसायटी के पास एक व्यक्ति की पिटाई का आरोप लगा है। मिली जानकारी अनुसार ये मामला कमलजीत सिंह शेरगिल पुत्र मंगल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में कमलजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि पहले उसे सोसायटी के सामने घेरा गया और फिर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में मोहाली पुलिस ने छह अज्ञात लोगों और तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 148 और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें मुख्य तौर पर संदीप सिंह गिल (सिप्पी गिल), हनी सेखों और हनी खान का नाम शामिल है।