India vs Pakistan, World Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

You are currently viewing India vs Pakistan, World Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
India vs Pakistan, World Cup 2023: India defeated Pakistan by 7 wickets

India vs Pakistan, World Cup 2023: बड़ी खबर है कि World Cup में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शनिवार को खेले गए मेगा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की सीट के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 191 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाए। भारतीय टीम ने लगातार इस टूर्नामेंट की यह तीसरी जीत हासिल की है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu