WhatsApp ने यूजर्स के लिए पेश किया ये नया फीचर , अब चैटिंग का मजा होगा दोगुना

You are currently viewing WhatsApp ने यूजर्स के लिए पेश किया ये नया फीचर , अब चैटिंग का मजा होगा दोगुना
WhatsApp introduced this new feature for users, now the fun of chatting will be double

टेक्नोलॉजी : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर को पेश किया है। आपको बता दे कंपनी अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी का काफी ज्यादा ध्यान रखती है। यूजर्स के एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाने के लिए Meta ने हाल ही में नए एआई फीचर्स पेश किए हैं। अब वॉट्सऐप यूजर्स एआई की मदद से एआई स्टिकर बना सकते हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद अब वॉट्सऐप एआई स्टिकर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है।

AI का इस्तेमाल कर ऐसे बनाएं स्टिकर

वॉट्सऐप पर जाएं, किसी भी चैट पर क्लिक करें और स्टिकर विंडो खोलने के लिए स्माइली आइकन चुनें।
यहाँ आपको “Make your Own Ai stickers” नामक एक ऑप्शन दिखाई देगा।
अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब क्रिएट पर क्लिक करें और एक एनिमेटेड स्टिकर बनाने के लिए कुछ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दर्ज करें।
डिटेल के आधार पर, वॉट्सऐप कुछ स्टीकर सजेस्ट करेगा।
किसी स्टिकर को भेजने के लिए उस पर टैप करें.

मेटा इस बात को लेकर भी सतर्क है कि वह नए स्टिकर बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल कैसे करता है। आप ख़राब स्टीकर की रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu