पटियाला : दुखद खबर है कि कनाडा में स्टडी वीजा पर गए पंजाबी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान समाना के नजदीकी गांव खेड़की के गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और डेढ़ साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। मिली जानकारी अनुसार उसकी एक बड़ी बहन भी कनाडा में रहती है।
गुरविंदर के पिता जरनैल सिंह एक किसान हैं और उन्होंने बड़े अरमान से अपनी बेटे को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कनाडा भेजा था। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनकर माता-पिता का हाल-बेहाल और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।