पंजाब : खबर है कि मुख्यमंत्री भगंवत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जालंधर लुधियाना अमृतसर फगवाड़ा व पटियाला में नगर निगम चुनाव कराने के लिए 15 नवंबर का दिन चुना है। इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। स्थानीय निकाय विभाग ने चुनाव कराने को लेकर राज्य चुनाव आयोग को औपचारिक पत्र भी लिख कर भेज दिया है।
पंजाब के राजयपाल बनवारी लाल पुरोहित के आदेश के बाद पंजाब सरकार इन चुनावो को लेकर हरकत में आ गयी है। इसके साथ ही पांच निगमों के चुनाव की तैयारी का काम भी शुरू हो गया है। स्थानीय निकाय विभाग ने चुनाव कराने को लेकर राज्य चुनाव आयोग को औपचारिक पत्र भेज दिया है। अमृतसर, पटियाला, जालंधर और लुधियाना के मेयर और पार्षदों का कार्यकाल इस साल जनवरी में समाप्त हो गया है, जबकि फगवाड़ा नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद से एक बार चुनाव हुए हैं। राज्य सरकार ने इन निगमों में वॉर्डबंदी आदि का काम पूरा कर लिया है।