रोडवेज बस के ड्राइवर को अटैक अटैक आने से दुकान में जा घुसी बस, युवती की मौत व पांच घायल

You are currently viewing रोडवेज बस के ड्राइवर को अटैक अटैक आने से दुकान में जा घुसी बस, युवती की मौत व पांच घायल
Roadways bus driver suffers attack; bus rams into shop, girl dies and five injured

पंजाब : खबर है कि पंजाब के नवांशहर के बंगा शहर में मंगलवार को रोडवेज बस के ड्राइवर को अटैक आने से बस एक दुकान में जा घुसी। मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज अमृतसर डिपो की बस चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान जब बस गुरु नानक कॉलेज के पास पहुंची तो ड्राइवर को अटैक आ गया। जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और वाहनों को रौंदते हुए दुकान में जा घुसी। लोगों के अनुसार बस ड्राइवर को अटैक आ गया था, इसी कारण बस हादसाग्रस्त हुई। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu