INDIA LIVING NEWS

Latest news
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंधे पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल , आने-जाने पर भरने पड़ेंगे इतने रुपए पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रुपये, फरिश्ते योजना ह... अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले
Refrigerator Blast Reason: Do not make these mistakes even by mistake, otherwise the refrigerator will explode like a bomb.

Refrigerator Blast Reason : भूलकर भी न करें ये गलतियां , नहीं तो बम की तरह फट जाएगा फ्रिज

Refrigerator Blast Reason : आपको बता दे गर्मियों के मौसम में रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल भी काफी बढ़ जाता है। आज के समय में शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जिसके घर में फ्रिज न हों। चाहें मौसम गर्मी को या बरसात हम फ्रिज का इस्तेमाल हर मौसम में करते हैं। क्या आपको पता है एक छोटी सी लापरवाही के कारण इसमें ब्लास्ट भी हो सकता है। आज हम ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी वजह से फ्रिज में ब्लास्ट हो सकता है।

1. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हमें अपने फ्रिज को ऐसी जगह पर सेट करना चाहिए जहां पर इलेक्ट्रिसिटी बराबर आती हो। ऐसे में फ्रिज के कंप्रेशर पर दबाव कम पड़ता है। कम दबाव की वजह से फ्रिज ब्लास्ट भी हो सकता है। इसलिए आप अपने घर में फ्रिज के लिए पॉवर प्लक का इस्तेमाल करें।

2. कई बार ऐसा होता है कि हमारे फ्रिज में कई दिनों से फ्रिज जमा होता रहता है। ऐसे में हमारे फ्रिज में लगातार बर्फ जाम जाती है जो ब्लास्ट का कारण बन जाती है। अगर आपके फ्रिज में ज्यादा बर्फ जम रहा है तो आप उसके टेम्प्रेचर को को कर दें। टेम्प्रेचर कम होने से बर्फ जमना कम हो जाएगा।

3. अगर आपके फ्रिज में किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो एक बार कंप्रेसर जरूर चेक करवा लें। इस बात का ध्यान जरूर रखें की लोकल मैकेनिक से इसे बनवाने से बचें। क्योंकि ये लोग लोकल पार्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से धमाका हो सकता है। आप अपने फ्रिज को सर्विस सेंटर ले जाकर दिखा सकते हैं। सर्विस सेंटर में आपको ओरिजनल पार्ट लगाने को मिलते हैं।

4. यदि आप अपने रेफ्रिजरेटर का अक्सर उपयोग नहीं करते हैं, लेकिन यह अभी भी हर समय चलता है, तो इसे खोलने से पहले इसे बंद कर दें। इससे रेफ्रिजरेटर में विस्फोट का खतरा काफी कम हो जाता है। अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो आप आने फ्रिज को बंद करके जा सकते हैं। इससे आपका बिजली बील भी बचेगा।

5. आपको रेफ्रिजरेटर का तापमान कभी भी न्यूनतम तापमान पर सेट नहीं करना चाहिए। इस वजह से, रेफ्रिजरेटर को ठंडा करने के लिए कंप्रेसर को अधिक दबाव डालना पड़ता है। ये भी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से फ्रिज ब्लास्ट कर जाता है।

6. आप फ्रिज से आने वाली आवाज से धमाके के खतरे का पता लगा सकते हैं. अगर आपका फ्रिज ठीक से काम कर रहा है तो कंप्रेसर को चलते समय एक तेज गुनगुनाहट वाली आवाज आने चाहिए. अगर आपका फ्रिज तड़क-भड़क वाली आवाज करता है या बिल्कुल भी आवाज नहीं करता है, तो कॉइल में दिक्कत हो सकती है. कॉइल बंद होने से ही फ्रिज में ब्लास्ट होने का खतरा रहता है.

7. रेफ्रिजरेटर को किसी ऐसे कमरे में नहीं रखना चाहिए जहां पर वेंटीलेशन की व्यवस्था न हो साथ ही साथ कैमरा छोटा हो. असल में ऐसा करने की वजह से अगर रेफ्रिजरेटर में लीकेज की समस्या हो रही हो तो उसे पूरे कमरे में खतरनाक ज्वलनशील गैस भर जाएगी और जैसे ही यह गैस किसी स्पार्क के संपर्क में आएगी रेफ्रिजरेटर में तेजी से धमाका हो सकता है. आपको यह स्थिति ना देखनी पड़े इसलिए जरूरी है कि आप रेफ्रिजरेटर को हमेशा किसी वेंटिलेशन वाले स्थान पर ही रखें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *