INDIA LIVING NEWS

Latest news
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंधे पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल , आने-जाने पर भरने पड़ेंगे इतने रुपए पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रुपये, फरिश्ते योजना ह... अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले
Fed up with wife's illicit relations, husband took dreadful step

पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम

जगराओं : खबर है कि पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर पति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया , जिसके बाद सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीँ इस मामले में थाना सदर जगराओं पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।प्राप्त जानकरी अनुसार मृतक की पहचान हरजिंदर सिंह के निवासी चौकीमान के रूप में हुई। मृतक की माँ सुरजीत कौर निवासी चौकीमान ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में कहा कि उसके बेटे हरजिंदर सिंह की शादी करीब 5 साल पहले किरणपाल कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी काऊके कलां के साथ हुई थी। उनकी एक बेटी अवनीत कौर (4) साल की है।

शिकायतकर्ता मां ने आगे बताया कि उनके बेटे हरजिंदर सिंह की पत्नी किरणपाल कौर 6-7 दिन पहले झगड़ा करके मायके चली गई थी। दोनों का आपस में झगड़ा होता रहता था। इस का कारण यह था कि मेरी बहू किरणपाल कौर के एक लड़के गुरपिंदर सिंह पुत्र देवराज निवासी थाना बाघा पुराना, जिला मोगा के साथ अवैध संबंध थे।

जब यह बात मेरे बेटे को पता चली तो वह परेशान हो गया और हरजिंदर सिंह ने अपनी पत्नी किरणपाल कौर के अवैध संबंधों के कारण कोई जहरीली दवा पी ली। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी किरणपाल और प्रेमी गुरपिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *