जालंधर में दुकान पर ग्राहक बन आई शातिर चोर महिलाओं ने कपडे किये चोरी

You are currently viewing जालंधर में दुकान पर ग्राहक बन आई शातिर चोर महिलाओं ने कपडे किये चोरी
In Jalandhar, vicious female thieves disguised themselves as customers and stole clothes.

जालंधर : खबर है कि जालंधर में शातिर चोर महिलाओं ने कपडे की दुकान पर कपडे चुरा लिए। मिली जानकारी अनुसार 4 शातिर महिलाएं रामामंडी में एक कपड़े की दुकान पर गईं और वहां पर कपड़े चुराकर फरार हो गईं। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने बताया कि दुकान में कपड़े की चोरी का उसे भी उस वक्त पता चला जब उसने दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाला।

महिलाएं इतनी शातिर थी कि दुकानदार से कपड़े के थान पर थान पहले खुलवाती गईं। हर थान का कपड़ा देखने के बाद आपस में बातचीत कर कपड़े को कभी डिजाइन तो कभी कपड़े की क्वालिटी को लेकर रिजेक्ट करती गईं। इसी बीच महिलाओं ने दुकानदार को रेडीमेड कटपीस वाले सूट दिखाने के लिए कहा। इसी दौरान उन्होंने डिज़ाइनर सूट चुपके से चोरी कर अपने बैग में डाल लिए और दुकान से फरार हो गईं।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu