नई दिल्ली : बड़ी खबर है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप’ केस में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों का नाम सामने आ रहा है. मिली जानकारी अनुसार ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को ED ने समन भेजा है। दोनों को कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि ये तीनों दुबई में हुई आलीशान पार्टी में परफॉर्म करने पहुंचे थे. आपको बता दे इस केस में रणबीर कपूर का भी नाम सामने आ चुका है ED ने रणबीर कपूर को भी समन भेजा है। प्राप्त जानकारी अनुसार रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर रायपुर स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि, खबर है कि एक्टर ने पेश होने के लिए एक हफ्ते का एक्सटेंशन मांगा है. रणबीर पर सौरभ चंद्राकर के बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है. ED का कहना है कि इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया. इसी सिलसिले में एक्टर से पूछताछ होनी है.
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें