अमृतसर : आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने दोपहर में गोल्डन टेंपल में माथा टेका इसके बाद लंगर हॉल में जूठे बर्तन धोने की सेवा की। वह काफी समय गोल्डन टेंपल में ही रुके रहे। इस दौरान उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका पहना था। इससे पहले जब वे भारत जोड़ो यात्रा के वक्त आए थे तो पगड़ी पहनी थी। उनका यह यह दौरा निजी रखा गया है। इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। जिसे देखते हुए पंजाब के कांग्रेसी नेता उनके स्वागत आदि के लिए नहीं पहुंचे। उनके इस दौरे से पहले पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।