जालंधर : खबर मिल रही है कि एक महिला विनीत कौर द्वारा कुल्हड़ पीज़ा कपल की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया गया। कुल्हड़ पीज़ा कपल की वीडियो लीक मामले को लेकर यहां हाथ में तख्ती पकड़ें महिला ने कुल्हड़ पीजा “हाए-हाए” के नारे लगाए। उसका कहना है कि इस बेशर्म कपल को सारी दुनिया जानती है। विनीत कौर ने कपल की मां पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां का कहना है कि 70 प्रतिशत महिलाए अपनी पत्नी के साथ यह काम करती है। जवाब में विनीत कौर का कहना है कि मेरी शादी को 15 साल हो गए है लेकिन मैंने तो कभी ऐसा काम नहीं किया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें